मंडीः जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चैलचौक के जासन में 3 करोड़ 16 लाख की लागत से आधुनिक फायर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को इसकी आधारशिला रखी.
इस दौरान उनके साथ नाचन के विधायक विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में चैलचौक में नया फायर सब स्टेशन खोला है जो अभी किराए के भवन में चल रहा है.
3 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण
फायर सब स्टेशन के बाद जासन में इसके लिए जमीन फाइनल की गई थी, जहां पर 3 करोड़ 16 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण किया जाएगा. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इसके लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया.