हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रभावित परिवार को मिला 2 लाख रुपये का चेक - मंडी न्यूज

सुंदरनगर के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक रोहांडा शाखा का महाप्रबंधक बीआर शुक्ला ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत होने पर उसके बेटे खोज राम को 2 लाख रुपये का बीमा चेक सौंपा.

family of deceased woman received two lakh Under PM Suraksha Bima Yojana
फोटो

By

Published : Oct 15, 2020, 1:46 PM IST

सुंदरनगर : उपमंडल सुंदरनगर के तहत हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक रोहांडा शाखा का महाप्रबंधक बीआर शुक्ला ने दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने बैंक का निरीक्षण भी किया. उन्होंने हाल में खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत होने पर उसके बेटे खोज राम को 2 लाख रुपये का बीमा चेक सौंपा.

यह राशि प्रभावित परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दी गई. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कारोबारियों के लिए 70 लाख रुपयों के लोन भी स्वीकृति किए गए. इस दौरान बैंक के प्रबंधक अभिनंदन रतन व आशीष लाठर मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों खुनाल गांव की रुकी देवी की एक हादसे में मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details