मंडी: एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने जिलावासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि आपस में दो गज की दूरी का पालन ही कोरोना वायरस से बचाव का कारगर उपाय है. इसके साथ ही मुंह को कवर करना बेहद जरूरी है.
जब भी घर से बाहर निकलें मुंह और नाक को ढंक कर ही निकलें और बाजार इत्यादि में आपस में 2 गज की दूरी रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके. एडीएम ने कहा कि जिला में आर्थिंक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बहुत से विकास कार्य शुरू हो गए हैं.
इसके अलावा कर्फ्यू में 5 घंटे की छूट के साथ सभी दुकानें खुल गई है. ऐसे में कार्य स्थलों और बाजारों में लोगों की आमद बढ़ना स्वाभाविक है. इसलिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस कवर के नियम का ठीक तरीके से पालन किया जाए, ताकि अपने साथ-साथ अन्यों के स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके.