सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने पूजा अर्चना के साथ सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की शुरुआत की है. वहीं, प्रदेश उच्च न्यायालय ने सुंदरनगर में खुले नए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायधीश हंसराज को बतौर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया है.
सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की शुरुआत, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने किया उद्घाटन - सुंदरनगर न्यायालय
हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने पूजा अर्चना के साथ सुंदरनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया है. सुंदरनगर में अपील केसों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय को स्थापित किया गया है.
इस अवसर पर धर्मचंद चौधरी ने कहा कि सुंदरनगर में अपील केसों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय को स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने सुंदरनगर में न्यायालय परिसर के भवनों की छोटी होती जा रही जगह के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही सुंदरनगर में न्यायालय परिसरों के भवनों को नए रूप से बनाने की कार्य योजना तय की जाएगी.
धर्मचंद चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में न्याय के लिए लिटिगेंटस की सुविधा के लिए न्याय प्रणाली पूरी तरह से सजग है. न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने कहा कि लोगों को त्वरित व कम खर्च पर न्याय दिलाने की ओर कदम उठाते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की गई है.