हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनाधिकृत निर्माण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, DC ने दिए ये निर्देश - मंडी

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनाधिकृत निर्माण पर अंकुश लगाएं. साथ ही, नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करें.

Action will be taken against unauthorized construction in Mandi

By

Published : Jun 25, 2019, 7:18 PM IST

मंडी: जिले में बढ़ते अनाधिकृत निर्माण को लेकर जिला प्रशासन सचेत हो गया है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को जिला में अनाधिकृत निर्माण के मामलों में सख्त कार्रवाई करने को कहा है. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनाधिकृत निर्माण पर अंकुश लगाएं. साथ ही, नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करें.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दुबई में हिमाचलियों को किया संबोधित, प्रदेश के विकास के लिए मांगा सहयोग

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में अनाधिकृत निर्माण कार्यों को रोकने के लिए नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के तहत उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सुंदरनगर, जोगिंद्र नगर, बल्ह व सदर के एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में 15 दिनों के भीतर सभी संबन्धित विभागों की बैठक बुलाएं और अनाधिकृत निर्माण मामलों में कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: लर्निंग आउटकम में बच्चे नहीं ले रहे दिलचस्पी, इन जिलों ने किया खराब प्रदर्शन

उपमंडलों के साथ-साथ नगर परिषद क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण को लेकर दिए गए नोटिस के मामलों की समीक्षा करें और जहां आवश्यक है वहां तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम, 1977 की धारा 16 सी के उल्लंघन में हो रहे भूमि उप विभाजन के बारे में भी उचित कार्रवाई अमल में लाएं और इस मुद्दे पर राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर उपयुक्त कार्यनीति तैयार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details