करसोग/ मंडी: उपमंडल करसोग में चुराग के सनोटी महिला हत्याकांड में आरोपी तेजराम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरोपी को मिले पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होते ही फिर से कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बता दें कि चुराग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के बाद आरोपी घर से फरार था. ऐसे में करसोग पुलिस ने महज चार दिनों में आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद आरोपी को जेएमआईसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. जांच में पाया गया कि आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है और पहले भी उसके ऊपर छह मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से दो मामलों में आरोपी को सजा भी सुनाई जा चुकी है.