हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Jeep fell in Beas river in Mandi ड्राइवर को आई नींद की झपकी, ब्यास नदी में समा गई जीप - मंडी में ब्यास नदी में गिरी जीप

Jeep fell in Beas river in Mandi, पंडोह व हनोगी के बीच दवाडा के पास सुबह 6 बजे के करीब एक जीप चालक सहित ब्यास नदी में समा गई. पुलिस ने घटनास्थल से 200 मीटर दूर जीप को ढूंढ निकाला है, वहीं चालक की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Jeep fell in Beas river in Mandi
ब्यास नदी में समा गई जीप

By

Published : Aug 31, 2022, 6:25 PM IST

मंडी:बुधवार को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (accident on Chandigarh Manali NH) पर चालक को नींद की झपकी आने पर एक जीप चालक सहित ब्यास नदी में समा गई. पंडोह व हनोगी के बीच दवाडा के पास सुबह 6 बजे के करीब यह हादसा पेश आया है. जीप में चालक सहित तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो गाड़ी से उछलकर बाहर गिर गए. गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने घटनास्थल से 200 मीटर दूर जीप को ढूंढ निकाला है, वहीं चालक की तलाश जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार (Jeep fell in Beas river in Mandi) जीप में सवार यह सभी लोग परवाणु से सेब बेच कर घर वापस लौट रहे थे. जीप जैसे ही दवाडा के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई और जीप चालक सहित ब्यास नदी में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही औट थाना की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. गाड़ी ब्यास नदी में तेज बहाव के कारण 200 मीटर दूर पहुंच गई थी.

ब्यास नदी में समा गई जीप

पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाल (jeep accident in mandi) दिया है. गाड़ी को ठाकुरदास निवासी औट चला रहा था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. गाड़ी से उछलकर बाहर गिरने पर सोमदेव सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें नगवाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है. पुलिस को दिए बयान में सोमदेव ने बताया कि चालक को गाड़ी चलाते हुए नींद आ गई. जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि औट थाना की टीम ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है जिसे ढूंढने का प्रयास जारी है.

ये भी पढे़ं-कुल्लू में सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details