हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय में नहीं मिल रही छात्रों को सुविधाएं, अब एबीवीपी निकालेगी हुंकार रैली - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

हिमाचल प्रदेश के मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय (Mandi Cluster University) में छात्रों को सुविधाएं नहीं मिलने से एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में एबीवीपी 8 दिसंबर को मंडी में हुंकार रैली (Hunkar rally in Mandi) निकालेगी. सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के जिला संयोजक गौरव अत्री ने कहा कि एबीवीपी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर परिषद आंदोलन कर रही है और जब छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

ABVP will take out Hunkar rally on December 8 for not getting facilities in Mandi Cluster University
मंडी विश्वविद्यालय में सुविधाएं न मिलने को लेकर एबीवीपी निकालेगी हुंकार रैली

By

Published : Nov 22, 2021, 3:15 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के द्वारा मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय (Mandi Cluster University) को प्रदेश विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद भी छात्रों को सुविधाएं नहीं मिलने से एबीवीपी खफा है. ऐसे में एबीवीपी मंडी इकाई (ABVP Mandi Unit) ने आने वाले समय में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक (Abvp District Coordinator mandi) गौरव अत्री ने कहा कि अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर परिषद आंदोलन कर रही है. गौरव ने कहा कि सरकार ने मंडी प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए कमेटी का निर्माण किया है, लेकिन अभी तक कमेटी की बैठक भी नहीं हो पाई है, जो कि चिंता का विषय है.

उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि मंडी प्रदेश विश्वविद्यालय के संबंध में प्रदेश सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of the Himachal assembly) में एक्ट लाए और इसे जल्द सुचारू करने की दिशा में कदम उठाए. इसके साथ ही प्रदेश विश्वविद्यालय मंडी (State University Mandi) के भवन की भूमि का चयन, शिक्षकों और गैर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति, नए सत्र से विश्वविद्यालय मंडी में कक्षाएं शुरू करने, विश्वविद्यालय में सभी प्रकार के कोर्स और शोध कार्य शुरू करने के साथ भवन निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग शामिल है.

ये भी पढ़ें:ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित

गौरव ने बताया कि इसके लिए परिषद ने 22 नवंबर को प्रेस वार्ता, 24 नवंबर को मंडी के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के माध्यम से सीएम को मांग पत्र, 26 नवंबर को हस्ताक्षर अभियान, 29 नवंबर को सभी महाविद्यालयों में धरना प्रदर्शन, 1 दिसंबर को कमेटी के सदस्यों या विधायकों को ज्ञापन, 2 से 3 दिसंबर तक सांकेतिक भूख हड़ताल, 6 दिसंबर को सभी महाविद्यालयों में रैली और 8 दिसंबर को छात्र हुंकार रैली (Student Hunkar Rally abvp) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर के लगभग 10 हजार छात्र भाग लेंगे.

गौरव ने बताया कि जब तक मंडी विश्वविद्यालय में छात्रों को मूलभूत (Hunkar Rally Himachal pradesh) सुविधाएं नहीं मिल जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:Prabhat Rally: भाजपा की स्थिति 'डूबते जहाज' जैसी...डूबना सभी को पड़ेगा: मुकेश अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details