मंडी: स्वाधीनता संग्राम के 75 वर्ष (75 years of freedom struggle) पूरे होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Himachal Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) 26 जनवरी 20202 को प्रदेश में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन (Himachal Abvp Tiranga Rally) करेगी. दौरान स्वाधीनता संग्राम में संघर्ष करने वाले व अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जाएगा. यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान (Abvp press conference in mandi) कही. विशाल वर्मा ने कहा कि यह विशाल रैली प्रदेश के विभिन्न नगरों में निकाली (Himachal Abvp Tiranga Rally) जाएगी.
विशाल वर्मा ने कहा कि 24 से 26 दिसंबर को रानी दुर्गावती नगर ऋषि जांबली की तपोभूमि जबलपुर में संपन्न हुए अधिवेशन के दौरान वर्तमान परिदृश्य व परिसर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 'खेल बने प्राथमिकता' व अन्य विषयों पर 4 प्रस्ताव पारित किए गए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, विद्यार्थी परिषद उसका स्वागत करती (Himachal Abvp Tiranga Rally) है.