मंडी: डिग्री कॉलेज मंडी (Degree College Mandi) में पढ़ने वाले छात्रों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष ( various problems in the Degree College Mandi) व्यक्त किया है. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय के उप प्राचार्य सीमा बाबा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेज में पढ़ने व हॉस्टल में रहने वाले छात्र यहां पर गंदा पानी पीने के लिए (Water Problem in Degree College Mandi) मजबूर हैं. परिसर में वाटर कूलर और पीने के पानी की टंकियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो रही है. गर्मियां शुरू हो गई हैं कॉलेज व हॉस्टल में ऐसे कमरे हैं, जिनमें पंखे तक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.