मंडी: जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की बुहला पंचायत के उपरला भड़याड़ा गांव के अभय राणा सात सितंबर को बेंगलुरु स्थित इसरो स्पेस सेंटर में पीएम नरेन्द्र मोदी को साथ चन्द्रयान-2 की सफल लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखेगें.
PM मोदी संग चन्द्रयान-2 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखेगा हिमाचल का ये होनहार - हिमाचल न्यूज
जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अभय राणा सात सितंबर को बेंगलुरु स्थित इसरो के स्पेस सेंटर में पीएम नरेन्द्र मोदी को साथ चन्द्रयान-2 की सफल लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखेगें. अभय ने ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता उतीर्ण कर प्रदेश में टॉप टू में स्थान हासिल किया है.
अभय राणा
अभय राणा दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता रोशन लाल ठाकुर तकनीकी सहायक और मां सुमन ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. पिता रोशन लाल ने बताया कि उनके बेटे ने पूरे इलाके में उनका नाम रोशन किया है. इसके अलावा अभय राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दिया है. बता दें कि अभय राणा ने इसरो द्वारा दस से पच्चीस अगस्त तक आयोजित ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता उत्तीर्ण कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है.