मंडी:प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा को मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा की बदहाली की पोल खोली थी. सरकार की शिक्षा व्यवस्था को एक्सपोज कर दिखाया था कि कैसे स्कूल भवन जर्जर हैं. जिसके दवाब में आकर कल कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूल को अपग्रेड करने और खाली पदों को भरने (Pankaj Pandit targeted jairam govt) की घोषणा की है. यह बात रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.
कोरी घोषणाएं कर रही सरकार: उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीचर ही नहीं है. कई स्कूलों में एक टीचर पांच कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल सत्ता में रहते हुए शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब जब पोल खुल रही है तो कोरी घोषणाएं कर रहे हैं जो कभी पूरी होने वाली नहीं है. यह फैसला इन्होंने आम आदमी पार्टी के डर से लिया है. जो पार्टी 4 सालों में कुछ नहीं कर पाई जबकि केंद्र में भी इनकी सरकार है तो आगे क्या करेगी.
हिमाचल के लोग बदलाव चाहते हैं:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि हिमाचल के कुल्लू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें भारी मात्रा में हिमाचल के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिससे साबित हो रहा है कि हिमाचल में बदलाव तय है. इससे साफ जाहिर होता है हिमाचल के लोग बदलाव चाहते हैं, हिमाचल के लोग सरकार को बदलना चाहते हैं.