मंडी:दिल्ली सरकार के बजट पर कैग ने मोहर लगाई है कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली में पिछले 7 सालों में सरप्लस बजट है, जबकि प्रदेश में भाजपा सरकार सरकार चलाने के लिए कर्ज पर कर लिए जा रही है. यह बात शनिवार को आम आदमी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. पंकज पंडित ने कहा कि एक ओर प्रदेश में कर्ज पर कर्ज लेने वाली भाजपा सरकार है. वहीं, दूसरी ओर गुड गवर्नेंस वाली दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसपर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने कर्ज को 65 हजार करोड़ रुपए पहुंचा दिया है. जो लोग आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में मुफ्त बांटने का आरोप लगाते थे आज उनके मुंह बंद हो गए हैं. जबकि प्रदेश में भाजपा सरकार शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को मुफ्त में नहीं दी.
एक ओर कर्ज लेने वाली जयराम सरकार दूसरी ओर Good governance वाली दिल्ली सरकार: पंकज पंडित - Aam Aadmi Party press conference in Mandi
शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता (Aam Aadmi Party press conference in Mandi) पंकज पंडित ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के बजट पर कैग ने मोहर लगाई है कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली में पिछले 7 सालों में सरप्लस बजट है, जबकि प्रदेश में भाजपा सरकार सरकार चलाने के लिए कर्ज पर कर लिए जा रही है. पंकज पंडित ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से लेकर बजट में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, दिल्ली में आज के दौर में आम आदमी पार्टी ने सरकार के बजट को बजट ढाई गुना कर दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकार चलाने के लिए न तो केंद्र के पास हाथ फैलाया और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से मदद ली.
![एक ओर कर्ज लेने वाली जयराम सरकार दूसरी ओर Good governance वाली दिल्ली सरकार: पंकज पंडित Aam Aadmi Party press conference in Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15780650-1062-15780650-1657366844485.jpg)
पंकज पंडित ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश (Pankaj Pandit press conference in Mandi) की भाजपा सरकार ने करो न जैसी महामारी में भी जनता की जेबे खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पंकज पंडित ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से लेकर बजट में लगातार वृद्धि हो रही है. आज के दौर में आम आदमी पार्टी ने सरकार के बजट को ढाई गुना बढ़ा दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकार चलाने के लिए न तो केंद्र के पास हाथ फैलाया और न ही किसी (Aam Aadmi Party press conference in Mandi) अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से मदद ली. आम आदमी पार्टी ने केवल दिल्ली की जनता से सहयोग मांगा और जनता पार्टी का भरपूर सहयोग कर रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले साढ़े 4 वर्षों में जनता को कोई भी सुविधा मुफ्त में नहीं दे पाई है. बावजूद इसके सरकार पर 65,000 करोड़ का कर्ज चढ़ गया है. प्रदेश सरकार ने बजट का पैसा कहां खर्च किया, इसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं-जिला अस्पताल बिलासपुर में करोड़ों रुपये का घोटाला, CM जनसभाओं में लोगों को कर रहे गुमराह: रामलाल ठाकुर