हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस और बीजेपी के नेता गलतफहमी में, प्रदेश में इतिहास रचेगी आम आदमी पार्टी : शेर सिंह ठाकुर - सीएम अरविंद केजरीवाल

6 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक (Aam Aadmi Party roadshow in Mandi) रोड शो किया जाएगा. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हिस्सा लेंगे.

Aam Aadmi Party roadshow in Mandi
मंडी में आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Mar 29, 2022, 3:51 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी इस गलतफहमी में है कि प्रदेश में तीसरे विकल्प का कोई अस्तित्व नहीं है. आने वाले समय में आम आदमी पार्टी देश और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर रहेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में नया इतिहास रचेगी. यह दावा दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी कर रही है.

आगामी विधानसभा चुनावों के चलते पूरी तरह से सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने मंगलवार को मंडी में एक पत्रकार वार्ता के (AAP press conference in Mandi) दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में मात्र 20 दिनों में ही करीब ढाई लाख सदस्य जुड़ना इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश में दोनों दलों से जनता और कार्यकर्ता दुखी हैं.

मंडी में आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार व विपक्षी दल पर करारा जुबानी हमला करते हुए कहा कि दोनों दल इस गलतफहमी में हैं कि प्रदेश में तीसरे विकल्प का कोई अस्तित्व नहीं है. लेकिन पार्टी आने वाले चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को बता देगी कि कितना दम है. इसके साथ ही शेर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के साथ दोनों दलों में घुटन महसूस करने वाले अच्छे लोग जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में भी पहले दो ही दलों में लड़ाई होती थी, लेकिन जनता की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में लगी आम आदमी पार्टी को लोगों ने मौका दिया और हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल के तहत कार्य किया जाएगा.

मंडी में आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शेर सिंह ने बताया कि आने वाली 6 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक रोड शो (Aam Aadmi Party roadshow in Mandi) किया जाएगा जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हिस्सा लेंगे. रोड शो मंडी शहर के विक्टोरिया पुल से शुरू होकर पड्डल में संपन्न होगा. पत्रकार वार्ता के दौरान सदर ब्लॉक आम आदमी पार्टी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह और आप युवा विंग के संगठन मंत्री अभिषेक ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं:शिमला में तिरंगा यात्रा निकालकर SFJ की धमकी का दिया जवाब, विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details