मंडी:आम आदमी पार्टी प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा निकाल रही है. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बदलाव (Aam Aadmi Party rally in Mandi) रैली निकाली. यह बदलाव रैली सदर विधानसभा क्षेत्र के नगवांई से शुरू हुई. उसके बाद बदलाव रैली भ्योली, न्यू विक्टोरिया पुल, गांधी चौक, पुल घराट, हॉस्पिटल चौक से होते हुए कोटली जाएगी, जहां रैली का समापन होगा.उसके बाद जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी बदलाव रैली निकालेगी.
मंडी में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा , शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर - नगवांई में बदलाव यात्रा
हिमाचल प्रदेश में आम आमदी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए बदलाव यात्रा शुरू की है. आज बदलाव रैली ((Aam Aadmi Party rally in Mandi)) मंडी जिले में निकाली गई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया.
शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर: इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिला महासचिव अभिषेक ठाकुर ने बताया कि बदलाव रैली के माध्यम से पार्टी प्रभात फेरी, बदलाव मार्च, जनसंवाद और जागरण कीर्तन का कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हैं. इस यात्रा के माध्यम से आप कार्यकर्ता जनता को आश्वस्त कर रहे कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही स्वास्थ्य व शिक्षा को दिल्ली की तर्ज पर बेहतर किया जाएगा. प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा मॉडल लाया जाएगा और प्रत्येक स्कूल को बेहतर बनाया जाएगा.
21 दिन की बदलाव यात्रा:बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 21 दिन की बदलाव यात्रा की घोषणा की है. 27 जून से आम आदमी पार्टी ने इस बदलाव रैली का शुभारंभ किया है. इस दौरान पार्टी हर जगह जाकर भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नाकामियों को बताकर उनसे एक बार प्रदेश में मौका देने का आग्रह करेगी.