मंडी: जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल की भराड़ू पंचायत में 7 लोगों पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. व्यक्ति ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस बात को लेकर लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पंचायत के नागदेहड़ा गांव के 50 वर्षीय अधेड़ ने एक सुसाइड नोट लिखकर घर के साथ वाले जंगल में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पत्नी मायके गई थी. सुसाइड नोट में सिर्फ इतना लिखा है कि 7 लोग उसे पिछले तीन वर्षों से ब्लैकमेल कर रहे थे और इससे परेशान होकर वो अपनी जीवनलीला का अंत कर रहा है. वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने ऐसा कोई भी जिक्र कभी भी उसके साथ नहीं किया.