मंडी: जिला मंडी में पुलिस की एसआईयू टीम ने धर्मपुर क्षेत्र में एक युवक को 202 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एसआईयू टीम को भराड़ी के पास भिड़ी में एक युवक दिखा जिस ने पुलिस को देखकर अपना कुछ सामान फेंका. युवक ने सामान फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस को युवक की तलाशी में 202 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान अमित कुमार(25) निवासी धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है.