चंडीगढ़/सुंदरनगर: हिमाचल के एक वीर परिवार ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने परिवार की एक महिला के अंग दान कर पांच लोगों को जीवन दान (Husband donate brain dead wife organ) दिया. हिमाचल के मंडी जिले के सुंदरनगर के रहने वाले इस परिवार ने मृतक निशा ठाकुर जो कि 43 साल की थी. उसके अंगों को दान करने की सहमति देकर करुणा और बिना शर्त प्यार का एक दुर्लभ उदाहरण दिखाया. अंग दान के बाद एम्स दिल्ली में ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor in AIIMS Delhi) के जरिए भेजे गए दिल से एक शख्श को जीवन दान दिया और किडनी, अग्न्याशय और कॉर्निया के प्रत्यारोपण के साथ पीजीआईएमईआर में चार सहित कुल मिलाकर पांच लोगों को नया जीवन दिया किया
पीजीआई में सोमवार को 43 साल की महिला निशा ठाकुर के ऑर्गन ट्रांसप्लांट (Organ Transplant at PGI Chandigarh) हुए. यह पीजीआई का इस साल का पहला ऑर्गन ट्रांसप्लांट रहा, जिसमें ब्रेन डेड मरीज की किडनी कॉर्निया और हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ. पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल ने बताया कि किडनी और पैंक्रियाज और कॉर्निया पिजाई में जरूरतमंद मरीजों को ट्रांसप्लांट किए गए हैं, लेकिन हाथ का मैचिंग रिसिपिएंट ना मिलने की वजह से 8 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भेजा गया.
वहीं, दिल्ली में गाजियाबाद की रहने वाली 39 साल की महिला को निशा का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. हार्ट ट्रांसप्लांट को शेयर करने के मामले पर डॉ. विपिन कौशल ने बताया कि ऑर्गन जितना बड़ा होता है उतना उसके खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं, ऐसे में किसी दूसरी जगह इतनी बड़ी ऑर्गन को भेजना हमेशा चुनौतिपूर्ण होता है. पीजीआई से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट दिल्ली भेजा गया. पीजीआई एयरपोर्ट टेक्निकल का स्टाफ और चंडीगढ़ पुलिस तक ऑफिस में योगदान रहा जिसकी बदौलत वक्त पर हार्ट को भेजा जा सका.