हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सऊदी अरब में मंडी के 56 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, परिवार ने की यह मांग

सऊदी अरब में जिला मंडी से संबधित एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि इसकी सूचना उनकों पति के साथ रह रहे उनके दोस्त ने दी है. उसके पति सऊदी अरब में टैंकर चलाते थे.

mandi resident died due to coronavirus
mandi resident died due to coronavirus

By

Published : Jun 23, 2020, 10:11 PM IST

मंडीः सऊदी अरब के जुबेल में जिला मंडी से संबधित एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इस पर मृतक के परिवार वालों ने सरकार से शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से अपने गांव में करने का आग्रह किया है. इसके लिए सऊदी अरब की सरकार से बातचीत करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय दीनानाथ की साऊदी अरब के जुबेल में मौत हुई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि इसकी सूचना उनकों पति के साथ रह रहे उनके दोस्त ने दी है. उसके पति सऊदी अरब में टैंकर चलाते थे. उनका बेटा बेटा (21) सेना में नौकरी करता है और बेटी पढ़ाई कर रही है.

मौत की सूचना मिलते ही बेटा नीरज घर पहुंच गया है और होम क्वारंटाइन है. स्वर्गीय दीना नाथ की पत्नी बेटा व बेटी सहित अन्य परिवार वालों ने सरकार से आग्रह किया है कि शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से अपने गांव में करना चाहते हैं. इसलिए सरकार उनके पति के शव को गांव पहुंचाने के लिए सऊदी अरब की सरकार से बातचीत करने की मांग की है.

इसके लिए वह बुधवार को डीसी मंडी से भी मिलेंगे. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस बारे प्रशासन को अभी तक कोई सूचना नहीं है. अगर कोई ऐसा मामला है तो परिवार वाले प्रशासन के पास शव को लाने का आग्रह करते हैं तो मामले को सरकार के साथ उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सांसद किशन कपूर के पत्र पर सुधीर ने किया पलटवार, बोले: सरकार शराब तस्करों के नाम करे सार्वजनिक

ये भी पढ़ें-जाति विशेष पर टिप्पणी को लेकर भड़की गुरु रविदास महासभा, DSP को सौंपी शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details