हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में पांव फिसलने के कारण ढांक से गिरा 45 वर्षीय व्यक्ति, मौके पर मौत

उपमंडल करसोग में यह दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां तंग रास्ते में पांव फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राशि जारी की गई है. बाकी की राशि भी बाद में दी जाएगी.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 27, 2021, 12:43 PM IST

मंडीः करसोग के चामुनाला नामक स्थान पर घर लौट रहे एक व्यक्ति का पांव फिसलने से पहाड़ी से गिर गया. जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया.

उपमंडल करसोग में यह दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां तंग रास्ते में पांव फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय विधायक हीरालाल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राशि जारी की गई है. बाकी की राशि भी बाद में दी जाएगी.

पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद हरिमन, पुत्र तुलाराम, गांव धारली, डाकखाना अलसिंडी उम्र 45 वर्ष जब घर वापस आ रहा था तो चामुनाला में तंग रास्ते की वजह से उसका पांव फिसल गया.

वीडियो रिपोर्ट.

जिस कारण वह पहाड़ी पर से गिर गया. इसके बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया.

हेड कॉस्टेबल रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मृतक के पुत्र सहित रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.

ये भी पढ़ेंःलाहौल में किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बर्फबारी, फसलों का खराब होने का सता रहा डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details