मंडी: जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के रिवालसर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हजारों रुपये की नकदी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. व्यक्ति ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी का जरुरी सामान लेने के लिए 90 हजार रुपये एक थैले में डाले थे. इस दौरान वह चाय पीने को लेकर रिवालसर बाजार में एक दुकान में बैठ गया, जहां 2-3 लोग और भी बैठे थे, लेकिन दुकान से निकलते वक्त जल्दबाजी में वह अपना रुपयों से भरा थैला वहीं भूल गया.
व्यक्ति को बीच रास्ते में थैले के बारे में याद आया तो वह दोबारा दुकान पर पहुंचा. दुकान पर पहुंचने के बाद व्यक्ति ने पाया कि चाय की दुकान से थैला गायब था, जिसको देख कर उसके होश उड़ गए.
व्यक्ति को दुकान में बैठे लोगों से बात करने पर पैसों का कोई पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि इस संदर्भ में रिवालसर पुलिस चौकी में शिकायत आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-जोनल अस्पताल मंडी में नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, गायनी वार्ड और लेबर रूम सील