हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छंटनी प्रकिया के बाद मंडी नगर निगम चुनाव में कुल 95 उम्मीदवार, एक नामांकन रद्द - नगर निगम चुनाव हिमाचल प्रदेश

छंटनी प्रक्रिया के बाद मंडी नगर निगम के 15 वार्डों में कुल 95 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नं.1 खलियार से कमला देवी, संतोष कुमारी, कमलेश चैहान, वंदना ठाकुर, अलका नंदा हांडा, तारा देवी, वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी से पारथ, आदित्य, हरीश शर्मा और वीरेन्द्र नगर निगम चुनाव में अपनी किस्मत अजमाएंगे.

Mandi Municipal Corporation election
मंडी नगर निगम चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टियां

By

Published : Mar 25, 2021, 7:27 PM IST

मंडी:वीरवार को नगर निगम चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की छंटनी की गई, जिसमें एक नामांकन पत्र रद्द हुआ है. जिन उम्मीदवारों ने एक-एक अतिरिक्त सेट दाखिल किए थे, उनका नामांकन खुद ही खारिज हो गया. ऐसे में नगर निगम मंडी के 15 वार्डों में कुल 95 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ये उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे

वार्ड नं.1 खलियार से कमला देवी, संतोष कुमारी, कमलेश चैहान, वंदना ठाकुर, अलका नंदा हांडा, तारा देवी, वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी से पारथ, आदित्य, हरीश शर्मा और वीरेन्द्र नगर निगम चुनाव में अपनी किस्मत अजमाएंगे. वहीं, वार्ड नं. 3 पड्डल से सुनीता देवी, पुष्पराज, नीलम शर्मा, निशा, नागेन्द्र कुमार, पारस, सोमेश और वार्ड नं. 4 नेला से गिरीश चंदेल, धर्मेन्द्र कुमार, भीमसेन, राजेन्द्र मोहन, प्रभु दयाल सिंह, रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार और बृजेश कुमार चुनावीं रण में उतरे हैं.

इन उम्मीदवारों के नामाकंन सही

वार्ड नं. 5 मंगवाई से रमेश कुमार, हरविन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुखनिधान सिंह, योगराज, विशाल ठाकुर, राम कृष्ण, वार्ड नं. 6 सन्यारड से विनोद कुमार, संजय कुमार, रजनीश कुमार, प्रेम सिंह, बंसी लाल, वीरेन्द्र सिंह आर्य और नरेन्द्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा वार्ड नम्बर 7 तल्याहड़ से सुनीता, शिवानी, सरोज चंदेल, सुदेश, अंजली, राकेश, अंचला के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

वार्ड नंबर-10 से एक नामांकन पत्र रद्द

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि वार्ड नं. 8 पैलेस कॉलोनी-1 से ललित कुमार, नवीन कुमार, मनीष गुप्ता, महेन्द्र पाल, कश्मीर सिंह, हरदीप सिंह और तोष कुमार का नामांकन पत्र सही पाया गया है. जबकि वार्ड नं. 9 पैलेस कॉलोनी-2 से मीना शर्मा, वंदना, नीलम कुमारी, सरीता ठाकुर, सुमन ठाकुर चुनावी मैदान में है. वार्ड नं. 10 सुहड़ा से रितु, नेहा, सुनीता देवी, भारती, कृति घोष ने चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा वार्ड नं. 11 समखेतर से नर्वदा, मीनाक्षी, शिवानी, भुवनेशवरी कपूर, नीर्मल, आशा चोपड़ा और वार्ड नं. 12 भगवाहन से निर्मला देवी, मीरा देवी, उर्मिला, गीतांजलि शर्मा, माधुरी के नामांकन सही पाए गए हैं.

ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में

वार्ड नं. 13 थनेहड़ा से अंजना कुमारी, दीपाली जस्वाल, वीना मंगला, प्रीतिका, कंचन कुमारी, रजनी शर्मा और वार्ड नंबर 14 बैहना से सिंधु राम, शिव पाल, जगदीश, कृष्ण भानू, धनदेव, मंशा राम, जीवन सिंह, रूप सिंह, देव राज व गुरवचन, वार्ड नम्बर 15 दौहंदी से पिंकी कुमारी, पूजा, अजय कुमारी और मीना देवी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया पुस्तकालय एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details