हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जड़ोल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 75 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

मंडी जिले के अस्पतालों में बढ़ते मरीजों और रक्त की भारी कमी के चलते उपमंडल के जड़ोल स्थित प्राइमरी स्कूल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन (Blood donation camp at Jarol) किया गया. रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में 75 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिससे 75 यूनिट के करीब रक्त एकत्रित किया गया.

Blood donation camp at Jarol
जड़ोल में रक्तदान शिविर

By

Published : Dec 12, 2021, 5:26 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के अस्पतालों में बढ़ते मरीजों और रक्त की भारी कमी के चलते उपमंडल के जड़ोल स्थित प्राइमरी स्कूल में रविवार को रक्तदान शिविर का (Blood donation camp at Jarol) आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में जड़ोल क्षेत्र के समाजसेवी राजा ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों व युवाओं द्वारा (Jarol of Sundernagar) बढ़-चढ़कर भाग लिया.

इस दौरान मुख्यतिथि राजा ठाकुर ने हिमालयन ब्लड डोनर्स (Himalayan Blood Donors Camp at Jarol) को मानव सेवा में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वहीं, हिमालयन ब्लड डोनर्स परिवार के सदस्य अमन सेन ने बताया कि हिमालय ब्लड डोनर्स व जीव मात्र कल्याण परिवार संस्था (Jeev Maatr Kalyaan Parivaar Jarol) व अन्य लोगों के सहयोग से जड़ोल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में 75 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिससे 75 यूनिट के करीब रक्त एकत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि प्रदेश के अस्पतालों में चल बढ़ रही मरीजों की संख्या और रक्त की कमी के चलते किसी को कोई परेशानी न झेलनी पड़े. उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का भी आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में देखरेख के अभाव में बदहाल हुए सार्वजनिक शौचालय, नगर परिषद के दावे फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details