मंडी :मंडी और कुल्लू जिला के लिए राहत भरी खबर आई है. वीरवार को कोरोना संक्रमण जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज को मंडी व कुल्लू जिला के 74 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 55 मंडी जिला और 19 कुल्लू जिला के थे.
रात करीब सवा 11 बजे सैंपल जांच प्रक्रिया पूरी हुई और सभी सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. मंडी जिला से भेजे गए 55 सैंपल में वर्तमान में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन जोगिंद्रनगर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल भी थे.
इनमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ टैक्सी शेयर करने वाले दो लोग व उनके परिवार समेत उक्त मरीज का परिजनों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, लेकिन जांच में किसी भी सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया हैं.
हालांकि 74 सैंपल की जांच प्रक्रिया में काफी समय लगा. सामान्यता नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पांच से छह बजे के बीच रिपोर्ट साझा करता है, लेकिन वीरवार को हुई टेस्टिंग की रिपोर्ट काफी देरी से जारी हुई.