हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी-कुल्लू से लिए गए 74 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, संक्रमित युवक के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के सैंपल्स भी थे शामिल

वीरवार को कोरोना संक्रमण जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी और कुल्लू जिला के 74 सैंपल भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसमें 55 सैंपल मंडी जिला से और 19 कुल्लू जिला के शामिल थे. रात करीब सवा 11 बजे रिपोर्ट सार्वजानिक की गई.

mandi corona virus news
mandi corona virus news

By

Published : May 8, 2020, 12:09 AM IST

Updated : May 8, 2020, 12:27 AM IST

मंडी :मंडी और कुल्लू जिला के लिए राहत भरी खबर आई है. वीरवार को कोरोना संक्रमण जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज को मंडी व कुल्लू जिला के 74 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 55 मंडी जिला और 19 कुल्लू जिला के थे.

रात करीब सवा 11 बजे सैंपल जांच प्रक्रिया पूरी हुई और सभी सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. मंडी जिला से भेजे गए 55 सैंपल में वर्तमान में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन जोगिंद्रनगर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल भी थे.

इनमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ टैक्सी शेयर करने वाले दो लोग व उनके परिवार समेत उक्त मरीज का परिजनों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, लेकिन जांच में किसी भी सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया हैं.

हालांकि 74 सैंपल की जांच प्रक्रिया में काफी समय लगा. सामान्यता नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पांच से छह बजे के बीच रिपोर्ट साझा करता है, लेकिन वीरवार को हुई टेस्टिंग की रिपोर्ट काफी देरी से जारी हुई.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव

सवा 11 बजे रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर जिलावासियों ने राहत की सांस ली है. इन सैंपलों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट वाले लोगों के सैंपल होने के कारण हर कोई रिपोर्ट का टकटकी लगाकर इंतजार किया जा रहा था. ताकि जरूरी कार्रवाई अमल पर लाई जा सके. लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव होने पर जिलावासियों समेत विभिन्न महकमों ने राहत की सांस ली है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने सभी 74 सैंपल के नेगेटिव होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मृतक की मां की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खंगाली जा रही महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री

Last Updated : May 8, 2020, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details