हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Masters Athletics Championship: 73 वर्षीय जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटके चार गोल्ड मेडल - GR Gulshan won four gold medals

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (HP Masters Athletics Championship) में एक साथ चार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जीआर गुलशन ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक (GR Gulshan won four gold medals) हासिल किए है. उन्होंने बताया कि रोजाना 2 से 4 किलोमीटर की सैर और योगा ही उनकी सफलता का मुख्य राज है.

HP Masters Athletics Championship
जीआर गुलशन

By

Published : Dec 28, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 3:53 PM IST

सुंदरनगर:पढ़ाई करने और खेल को खेलने की कोई उम्र नहीं होती बस मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए. ऐसा ही जज्बा और जुनून दिखाया है हिमाचल प्रदेश के (HP Masters Athletics Championship) रहने वाले जीआर गुलशन ने. जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक साथ चार गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

सुंदरनगर उपमंडल के डैहर निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार जीआर गुलशन (GR Gulshan won four gold medals) ने 73 वर्ष की आयु में प्रदेश के एमसी ग्राउंड पांवटा साहिब जिला सिरमौर में 26 दिसंबर को मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में भाग लेते हुए जिला (Masters Athletics Championship in Paonta) मंडी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए एक नहीं बल्कि चार प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए चार गोल्ड मेडल झटकते हुए जिला, उपमंडल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

वीडियो.

जीआर गुलशन ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक हासिल किए है. उन्होंने बताया कि रोजाना 2 से 4 किलोमीटर की सैर और योगा ही उनकी सफलता का मुख्य राज है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए अपनी ऊर्जा खेलों की तरफ लगाते हुए नाम कमाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

Last Updated : Dec 28, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details