हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर: नहर में कूद 72 वर्षीय बुजुर्ग ने दी जान, छोड़ा दो पन्नों का सुसाइड नोट - BSL

सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय 72 वर्षीय व्यक्ति ने गहरे पानी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में मृतक लाल चंद शर्मा का सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

man jumps into bsl reservoir
man jumps into bsl reservoir

By

Published : Nov 3, 2020, 3:40 PM IST

सुंदरनगर/मंडीःउपमंडल सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय ने करवाचौथ से एक दिन पहले एक महिला का सुहाग छिन लिया है. मामले में एक 72 वर्षीय व्यक्ति द्वारा बीबीएमबी कंट्रोल गेट पर गहरे पानी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है. मृतक की शिनाख्त लाल चंद शर्मा पुत्र तोता राम निवासी गांव धनेड़ डाकघर पटड़ीघाट तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी के तौर पर हुई है.

मृतक पिछले लगभग 40 वर्षों से निजी व सरकारी क्षेत्रों में लकड़ी और कोयले का ठेकेदार का कार्य करता था. लाल चंद परिवार में कैंसर से जूझ रही पत्नी, एक 41 वर्षीय दिव्यांग बेटी सहित 4 अन्य बेटियों को पीछे छोड़ गया है. वहीं, मृतक द्वारा मौके पर अपने स्कूटर में 2 पन्नों का सुसाइड नोट के साथ चूहे मारने की दवाई, लगभग 2500 रुपये और दो बैंक पासबुक सहित अपना मोबाइल फोन भी छोड़ गया है.

वीडियो.

सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक ने पूरे परिवार की जिम्मेवारी अपने भाई पर छोड़ दी है और कुछ लोगों द्वारा मृतक की लाखों की रकम पर कुंडली मारने को लेकर भी खुलासा किया गया है. मामले में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह और पुलिस थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई देवराज ने अपनी टीम सहित मौके पर आकार हालात का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी गई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लकड़ी और कोयले का व्यापार करने वाले एक ठेकेदार लाल चंद शर्मा द्वारा बीबीएमबी कंट्रोल गेट पर पानी में छलांग लगाकर जान देने की सूचना थाना में प्राप्त हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले में लाल चंद शर्मा का सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब हो कि सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय में आज तक सैकड़ों लोग कूदकर जान दे चुके हैं, लेकिन बीबीएमबी प्रबंधक आज दिन तक जलाशय के किनारे बाड़बंदी नहीं कर पाया है. अब देखना होगा बुजुर्ग की मौत के बाद बीबीएमबी प्रशासन की आंखें खुलेंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें-तीन नए वार्ड नगर निगम में शामिल, वार्डाें काे लेकर 5 नवंबर तक मांगी आपत्तियां

ये भी पढ़ें-नाबालिग रेस्क्यू मामला: काउंसिलिंग में किशोरी ने बयां किया दर्द, गुलामों की तरह होता था व्यवहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details