नूरपुर/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी (heavy rain in himachal) है. इसी के चलते जिला कांगड़ा में भी भारी बरसात के कारण कई जगह नुकसान की खबरें निकल कर सामने आ रही (heavy rain in kangra) हैं. अब जिला कांगड़ा के बरियारा गांव में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए (7 houses damaged due land collapse) हैं. वहीं, घरों में रहने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
उपमंडल नूरपुर के तहत खेल पंचायत के बरियारा गांव में गत रात्रि भारी बारिश के चलते जमीन धंसने से आठ परिवारों के 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पुनर्वास और फौरी राहत देने के भी निर्देश दिए.