हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुदरत की मार! आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियों की मौत, चरवाहा घायल - himachal today news

बेलुधार गांव के साथ लगते जंगल में आसमानी बिजली गिरने से वहां चर रहीं 7 बकरियों की मौत हो गई. इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया है. चरवाहा धीरमल अपनी 50 बकरियों को चराने जंगल ले गया था. इस बीच मौसम खराब हो गया और आसमानी बिजली गिरने से बकरियां मौके पर ही मर गई. वहीं, 3 बकरियां घायल हो गई हैं. बिजली गिरने से चरवाहा धीरमल की एक टांग भी सुन्न हो गयी है.

आसमानी बिजली
फोटो

By

Published : Sep 28, 2021, 7:50 PM IST

मंडी: करसोग में आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियों की मौत हो गई. इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग चरवाहा की मदद करने के लिए जंगल में पहुंच गए. बता दें कि, बिजली गिरने से चरवाहा धीरमल की एक टांग पर प्रभाव पड़ा है और उसकी टांग सुन्न हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार गांव के साथ लगते जंगल में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया. इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से जंगल में चर रही 7 बकरियां इसकी चपेट में आ गईं, जो मौके पर ही मर गईं. वहीं, इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि, चरवाहा धीरमल अपनी 50 बकरियों को चराने गांव के साथ लगते जंगल ले गया था. इस बीच मौसम खराब हो गया और आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियां मौके पर ही मर गईं. वहीं, 3 बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इसके साथ चरवाहा धीरमल पर हल्की बिजली गिरने से उसकी एक टांग सुन्न हो गयी है, गनीमत ये रही कि इस हादसे में धीरमल की जान बच गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण चरवाहा की मदद करने जंगल पहुंच गए और उसे घर वापस लाए.


तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार के साथ लगते जंगल में अचानक आसमानी बिजली गिरने से चरावाह धीरमल पुत्र टेंकु राम गांव बेलुधार खनेयोल बगड़ा की 7 बकरियों की मौत हुई है, जबकि 3 बकरियां घायल बताई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को उचित राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :सुंदरनगर में ट्रक-बाइक भिड़ंत में युवती की मौत, घायल युवक को यहां किया गया रेफर

ये भी पढ़ें :नवंबर में होगा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, विभिन्न राज्यों से करीब 200 प्रतिनिधि लेंगे भाग: परमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details