हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

द्रंग में 'मुख्यमंत्री आवास' योजना के तहत 67 परिवारों को मिले मकान, CM ने किया संवाद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी के द्रंग विकास खंड में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'मुख्यमंत्री आवास' योजना के तहत लाभान्वित हुए परिवारों से बातचीत की. बता दें कि क्षेत्र में तीन साल के अंदर 67 पात्र परिवारों को मकान उपलब्ध करवाए गए हैं.

MANDI
मंडी

By

Published : Jul 10, 2020, 8:14 PM IST

मंडी: जिला की द्रंग विकास खंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'मुख्यमंत्री आवास' योजना के तहत लाभान्वित हुए परिवारों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया. इसी बीच तीन दर्जन से अधिक पात्र परिवारों के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सुना.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोग बेहद सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि यहां ऐसी परिस्थिति नहीं है कि लोगों के पास अपना मकान न हो. उन्होंने कहा कि गरीब हो या अमीर सबका घर बनाने का सपना होता है, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा सीएम आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मकान के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो.

द्रंग खंड विकास अधिकारी विद्या ठाकुर ने बताया कि द्रंग खंड में 'मुख्यमंत्री आवास' योजना के तहत तीन सालों में 67 पात्र परिवारों को मकान उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसमें वित्तीय साल 2018-19 में 45, साल 2019-20 में आठ और साल 2020-21 में 14 परिवारों को मकान दिए गए हैं.

लाभार्थी सुरेश कुमार ने बताया कि उनका घर बारिश की वजह से ढह गया था, जिससे वो बेघर हो गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री आवास' योजना के तहत सरकार द्वारा उनको 1 लाख 30 हजार का अनुदान दिया गया है. जिससे उन्हें नया आशियाना मिला है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में ITBP जवानों से मिले रामस्वरूप, बोले: नेटवर्क की समस्या पर PM से करूंगा बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details