सुंदरनगर: मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. पुलिस को आरोपी बुजुर्ग के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है. साथ ही, मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है.
सुंदरनगर में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी बुजुर्ग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Mandi police
सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है.
लोगों का कहना है कि छेड़छाड़ मामला दर्ज होने के बाद परिवार की हो रही बदनामी के चलते बुजुर्ग ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी है. मृतक की पत्नी ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे पति को चाय दी थी. इसके बाद करीब 6 बजे के आसपास बुजुर्ग ने यह कदम उठाया. जबतक परिजनों को इसका पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
घटना का पता चलते ही डीएसपी गुरबचन सिंह और बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा अन्य पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. साथ ही, पुलिस टीम मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है.