मंडी:हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के गृह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विभागों में कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों के करीब 600 पद रिक्त पड़े हैं. इस बात का खुलासा धर्मपुर से जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह द्वारा एकत्रित की गई आरटीआई में हुआ है. शनिवार को मंडी से जारी एक मीडिया बयान में भूपेंद्र सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी.
भूपेंद्र सिंह बताया कि मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में लगभग 600 के करीब पद रिक्त पड़े हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, कृषि व परिवहन विभाग की हालत बहुत ही खराब है. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि धर्मपुर से संबंध रखने वाले कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह खाली पोस्टों को भरने में नाकाम रहे हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. माकपा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है.
भूपेंद्र सिंह ने एकत्र की गई आरटीआई के आधार पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 160 पद खाली पड़े हैं जिसके कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो रही है. किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब और एक्सरे तकनीशियन नहीं हैं. संधोल, धर्मपुर और टिहरा अस्पतालों में पूरी सुविधायें उपलब्ध नहीं है. आयुर्वेद विभाग में 10 डॉक्टरों के पद खाली हैं और अधिकांश डिस्पेंसरियों के अपने भवन नहीं हैं.