करसोग: मंडी के करसोग में ग्राहकों से पूरी कीमत वसूल कर घटिया खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को लापरवाही अब महंगी पड़ गई है. वह ऐसे की स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी विंग ने दुकानों से खाद्यों पदार्थों के जो 14 सैंपल भरे थे, उसमें सेपु बड़ी, नमकीन, मिनरल वाटर व दही आदि के 6 सैंपल फेल (samples of food items failed in Karsog ) हो गए हैं. यानी प्रयोगशाला में जांच के दौरान ये खाद्य पदार्थ तय मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं, जो सब स्टैंडर्ड एंड मिस ब्रांड पाए गए.
इस तरह की लापरवाही सामने आने पर फूड सेफ्टी विंग ऐसे सभी दुकानदारों को नोटिस जारी करने जा रहा है. यही नहीं खाद्य पदार्थों के सैंपल पैरामीटर पर खरा न उतरने से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कोर्ट में केस भी चलाया जा सकता हैं. फूड सेफ्टी ऑफिसर सचिन लखनपाल के नेतृत्व में जिला मंडी से आई टीम ने 11 मई को बाजार में 40 दुकानों का निरीक्षण किया था. इस दौरान करियाना की दुकानों सहित ढाबों से नमकीन, बिस्कुट, दूध, दही, सैपू बड़ी, बोतल बंद पानी व मिठाइयों के 14 सैंपल भरे गए थे. जिसकी रिपोर्ट फूड सेफ्टी विंग को प्राप्त हो गई है.