मंडी:आज पूरे देश में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती प्रकाशोत्सव के रूप मनाई जा रही है. मंडी जिला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती सिख संगतों की ओर से धूमधाम से मनाई गई. गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने भजन कीर्तन का आयोजन किया. इस अवसर पर संगतें माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे में पहुंची.
गुरु गोविंद सिंह जी की 554वीं जयंती
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी मुख्य ग्रंथि सुखदेव सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मंडी गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रकाशोत्सव से एक 1 दिन पहले सिख संगतों ने नगर कीर्तन का आयोजन किया.