करसोग:मंडी जिले में आए दिन विभिन्न तरह के हादसे सामने आ रहे हैं. मंडी जिले के करसोग में उपमंडल के उप तहसील बगशाड की ग्राम पंचायत मनोला नराश में 52 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को देर रात मनरेगा टैंक से पानी निकालते समय बाल्टी समेत टैंक में गिर गया. इस दौरान व्यक्ति पानी में डूबने से मौत (man died due to drowning in water tank) हो गई. व्यक्ति का नाम तेज राम बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर रात को आंगन में बने मनरेगा के टैंक से बाल्टी में पानी लेने गया था. इस दौरान जैसे ही उस व्यक्ति ने टैंक से पानी निकलने का प्रयास किया तो वह बाल्टी समेत टैंक में गिर गया. रात अधिक होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी. तेज राम के अलावा उनकी बेटी ममता ही घर पर थी, जो रसोई घर में रात का खाना बना रही थी. जब खाना बनाने के बाद बेटी रसोई घर से बाहर निकली तो पाया कि उसके पिता कहीं नजर नहीं आ रहे. जिसके बाद ममता पिता की तलाश के लिए ताया के घर गयी, लेकिन वह वहां पर नहीं मिले.