हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग के केलो धार और बख्रुण्डा में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, दोनों क्षेत्रों में धारा 144 लागू - करसोग कोरोना न्यूज

करसोग के केलो धार और बख्रुण्डा में कोरोना के एक साथ पांच मामले पॉजिटिव आने के बाद यहां धारा 144 लागू की गई है. इसके साथ दोनों ही क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग के केलो धार और बख्रुण्डा में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले आए हैं. ऐसे में दोनों ही क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 24, 2021, 12:20 PM IST

मंडीःउपमंडल करसोग के केलो धार और बख्रुण्डा में कोरोना के एक साथ पांच पॉजिटिव मामले आने के बाद यहां धारा 144 लागू की गई है. इसके साथ दोनों ही क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों के आने और जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जो अगले आदेशों तक जारी रहेगा.

मिली जानकारी के अनुसार बख्रुण्डा में जो दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनकी केलो धार में दुकानें भी हैं. अब दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और यहां किसी भी व्यक्ति को आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.

प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

इसके अलावा इन क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति बाहर भी नहीं जा सकता है. अगर कोई नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रशासन ने लोगों से भी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की है.

दोनों क्षेत्रों में धारा 144 लागू

जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करसोग के केलो धार और बख्रुण्डा में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले आए हैं. ऐसे में दोनों ही क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन दोनों ही क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है. जो अगले आदेशों तक लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें-बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details