मंडी: मंडी जिला में बाहरी राज्यों से आ रहे लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जाएंगे. आने वाले दिनों में कुछ लोग ट्रेन से ऊना और वहां से जिला मंडी में आएंगे. इन सब लोगों को सरकार के दिशा निर्देशानुसार संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जाएगा. जिला में विभिन्न स्तर पर ये क्वारंटाइन केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
मंडी में संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जाएंगे बाहरी राज्यों से आने वाले लोग, 494 सेंटर चिन्हित - संस्थागत क्वारंटाइन
जिला मंडी में बाहरी राज्यों से या दूसरे जिले से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिलाभर में पंचायत स्तर पर क्लस्टर बनाकर 494 संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र चिन्हित किए हैं. इनमें 2200 से अधिक लोगों को रखने की सुविधा है.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिलाभर में पंचायत स्तर पर क्लस्टर बनाकर 494 संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र चिन्हित किए हैं. इनमें 2200 से अधिक लोगों को रखने की सुविधा है, जिसे जरूरत अनुसार और बढ़ाया जा सकता है. साथ ही जिला में स्कूल, कॉलेज, सराय इत्यादि के भवनों को भी चिन्हित कर क्वारंटाइन केन्द्र बनाए गए हैं.
जैसे ही बाहर से जिला में लोग आएंगे उन्हें तुरन्त संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जाएगा. उनके सैंपल लिए जाएंगे और उन्हें क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के उपरान्त ही उनके घर भेजा जाएगा. बता दें कि आने वाले समय के लिए पहले से बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. संस्थागत कवारंटाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए भी इन दिनों प्रशासन प्रयास कर रहा है.