हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 49 वर्षीय महिला समेत एक अन्य कोरोना संक्रमित, जिला में एक्टिव केस 80 - मंडी में कोरोना

मंडी में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक जोनल अस्पताल में 49 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं, दूसरा मामला गोहर मंडल के शाला पंचायत से सामने आया है. जिला में अब एक्टिव केस 80 हो गए हैं.

coronavirus positive in mandi
coronavirus positive in mandi

By

Published : Jul 28, 2020, 10:51 PM IST

मंडीः जिला मंडी में मंगलवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला जोनल अस्पताल मंडी में कोरोना संक्रमण का सामने आया है. जोनल अस्पताल में 49 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

महिला यहां पर ऑपरेशन करवाने के लिए आई थी. अस्पताल में ही महिला का कोरोना सैंपल लिया गया था जिसमें महिला की संभावित रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. इसके बाद महिला का सैंपल मेडिकल कॉलेज नेरचौक की पीसीआर लैब भेजा गया, जहां पर भी महिला के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन थिएटर और वार्ड को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जोनल अस्पताल से 200 कोरोना सैंपल भरे गए थे जिसमें बल्ह उपमंडल के एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.

वहीं, दूसरा मामला गोहर मंडल के शाला पंचायत से सामने आया है. शाला पंचायत में 40 वर्षीय सैनिक पॉजिटिव निकला है. कोरोना संक्रमित पाए गए सैनिक का सैंपल गोहर में ही लिया गया था, मंगलवार को सैनिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने 2 नए मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 126 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव केस 80 हो गए हैं. जिला में 42 लोगों ने कोरोना का मात दी है और तीन लोगों के मौत भी कोरोना संक्रमण से जिला में हुई है.

आपको बता दें कि जोनल अस्पताल मंडी में रविवार देर रात को स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करवाया था. जोनल अस्पताल में एक और मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. सोमवार को 10 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे

इनमें जोनल अस्पताल की स्टाफ नर्स और मेडिकल कॉलेज नेरचौक का अटेंडेंट भी शामिल था. गौरतलब है कि गायनी वार्ड में एक स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही लेबर रूम और गायनी वार्ड को सील करके रखा है.

वहीं, गायनी वार्ड से गर्भवती महिलाओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल में बाहर से आने वाले गायनी केस को फिलहाल कुछ समय के लिए अन्य अस्पतालों में भेजने का निर्णय लिया है. अस्पताल प्रबंधन ने गायनी वार्ड में एक दर्जन से अधिक मरीजों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. कोरोना सैंपल की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले: कोरोना काल में विपक्ष के अंदर नया वायरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details