मंडीः जिला मंडी में मंगलवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला जोनल अस्पताल मंडी में कोरोना संक्रमण का सामने आया है. जोनल अस्पताल में 49 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.
महिला यहां पर ऑपरेशन करवाने के लिए आई थी. अस्पताल में ही महिला का कोरोना सैंपल लिया गया था जिसमें महिला की संभावित रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. इसके बाद महिला का सैंपल मेडिकल कॉलेज नेरचौक की पीसीआर लैब भेजा गया, जहां पर भी महिला के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन थिएटर और वार्ड को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जोनल अस्पताल से 200 कोरोना सैंपल भरे गए थे जिसमें बल्ह उपमंडल के एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.
वहीं, दूसरा मामला गोहर मंडल के शाला पंचायत से सामने आया है. शाला पंचायत में 40 वर्षीय सैनिक पॉजिटिव निकला है. कोरोना संक्रमित पाए गए सैनिक का सैंपल गोहर में ही लिया गया था, मंगलवार को सैनिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने 2 नए मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 126 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव केस 80 हो गए हैं. जिला में 42 लोगों ने कोरोना का मात दी है और तीन लोगों के मौत भी कोरोना संक्रमण से जिला में हुई है.