हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट: अल्सोगी गांव में जहरीले पदार्थ के सेवन से 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - himachal pradesh news

सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के अल्सोगी गांव (person accidentally swallowed poison) में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

cc
एसपी ऑफिस मंडी.

By

Published : Jul 14, 2022, 3:54 PM IST

मंडी/सरकाघाट:मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के अल्सोगी गांव में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र भाग सिंह ने अपने घर वालों के साथ रात का खाना खाया और घर की निचली मंजिल पर सोने के लिए चला गया. रात को उसके पेट में जोर का दर्द उठा और उसने पेट दर्द की दवाई के स्थान पर गलती से किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया.

दवाई खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने अपने घर वालों को पूरी बात बताई. व्यक्ति की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समैला ले गए. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा (Community Health Center Baldwara) भेज दिया, लेकिन वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर रेफर कर दिया और पुलिस को भी अशोक कुमार की स्थिति से अवगत कराया. पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में (person accidentally swallowed poison) व्यक्ति की और बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर ने टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की अचानक से मौत होने के कारण परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, वीरवार को डीएसपी सरकाघाट तिलकराज शांडिल्य नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अति महत्वकांक्षा और स्वार्थ के कारण कोई पार्टी छोड़े तो क्या कर सकते हैं: रणधीर शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details