मंडी/सरकाघाट:मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के अल्सोगी गांव में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र भाग सिंह ने अपने घर वालों के साथ रात का खाना खाया और घर की निचली मंजिल पर सोने के लिए चला गया. रात को उसके पेट में जोर का दर्द उठा और उसने पेट दर्द की दवाई के स्थान पर गलती से किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया.
दवाई खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने अपने घर वालों को पूरी बात बताई. व्यक्ति की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समैला ले गए. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा (Community Health Center Baldwara) भेज दिया, लेकिन वहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर रेफर कर दिया और पुलिस को भी अशोक कुमार की स्थिति से अवगत कराया. पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.