मंडी: प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार जनसुविधा के लिए पहली जून से मंडी डिवीजन में सार्वजनिक परिवहन सेवा बहाल की जा रही है. हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडल प्रबंधक, मंडी डिवीजन, अमर नाथ सलारिया ने इस बारे में जानकारी दते हुए कहा कि एचआरटीसी की ओर से बसों के संचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
एक जून से जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पति की सड़कों पर लोगों की सुविधा के लिए निगम की 427 बसें चलेंगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने बस यात्रियों, बस चालकों व परिचालकों और बस प्रबंधकों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
अमरनाथ सलारिया ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही बसों का संचालन किया जाएगा. कोरोना वायरस की महामारी के बीच बस संचालन को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. बसों को सेनिटाइज कर दिया गया है और चालकों व परिचालकों को सभी जरूरी हिदायतें दे दी गई हैं.
बस में 60 प्रतिशत सवारियां को बैठने की इजाजत
उन्होंने बताया कि बस में केवल 60 प्रतिशत सवारियों को ही बैठने की इजाजत होगी. बस में प्रयोग न की जाने वाली सीटों पर 'नोट टू बी यूज्ड' का स्टीकर लगा होगा. इसके अलावा बस में सभी दिशा निर्देशों वाले स्टीकर भी लगाए गए हैं. बस में यात्रा के दौरान बार-बार सम्पर्क में आने वाली जगहों के अलावा बस अड्डे पर टिकट काउंटर, बेंच, शौचालयों को भी हर दो घंटे के अंतराल पर सेनिटाइज किया जाएगा.
मंडल प्रबंधक ने कहा कि बस स्टैंड में एक तरफ से एंट्री और एक तरफ से निकासी होगी. बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों व कर्मचारियों की एंट्री एक तरफ से ही होगी. एंट्री पर पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी. बस स्टैंड में केवल यात्रा करने वाले लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा और यात्रा करने से पूर्व एंट्री पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
बिना मास्क बस में बैठने की मनाहीः आरटीओ
आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने सभी लोगों सेजरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क किसी भी सवारी को बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. बस में निर्धारित सीटों पर ही सवारियों को बैठने की इजाजत होगी, जबकि खड़े होकर यात्रा करने की मनाही रहेगी. इसके अलावा केवल निर्धारित बस स्टॉप से ही यात्रियों को बस में बिठाया व उतारा जाएगा.