मंडीःद्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत नंगवाई में 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. लोगों की सुविधा के लिए प्री-जनमंच आयोजित किए जा रहे हैं. एसडीएम निवेदिता नेगी ने बताया कि गुरुवार को कोट सनौर में प्री जनमंच का आयोजन किया गया. इस प्री-जनमंच में बांदी, भटवाड़ी और कोट ढलयास पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना गया.
एसडीएम निवेदिता नेगी ने बताया कि इस दौरान 42 शिकायतें आई हैं. साथ ही 7 इंतकाल और 20 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. प्री-जनमंच तहसीलदार रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मिली शिकायतों में खंड स्तर पर समाधान होने वाले मामलों को सम्बन्धित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया जबकि जिला स्तर व प्रदेश स्तर की समस्याओें को 8 नवम्बर को होने वाले जनमंच में प्रस्तुत किया जाएगा.