हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोट सनौर में प्री-जनमंच में आई 42 शिकायतें, 8 नवम्बर को इस पंचायत में होगा जनमंच

कोट सनौर में गुरुवार को प्री-जनमंच का आयोजन किया गया. एसडीएम निवेदिता नेगी ने बताया कि इस दौरान 42 शिकायतें आई हैं. साथ ही 7 इंतकाल और 20 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई.

pre janmanch meeting in Kot Sanaur
pre janmanch meeting in Kot Sanaur

By

Published : Nov 5, 2020, 7:31 PM IST

मंडीःद्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत नंगवाई में 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. लोगों की सुविधा के लिए प्री-जनमंच आयोजित किए जा रहे हैं. एसडीएम निवेदिता नेगी ने बताया कि गुरुवार को कोट सनौर में प्री जनमंच का आयोजन किया गया. इस प्री-जनमंच में बांदी, भटवाड़ी और कोट ढलयास पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना गया.

एसडीएम निवेदिता नेगी ने बताया कि इस दौरान 42 शिकायतें आई हैं. साथ ही 7 इंतकाल और 20 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. प्री-जनमंच तहसीलदार रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मिली शिकायतों में खंड स्तर पर समाधान होने वाले मामलों को सम्बन्धित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया जबकि जिला स्तर व प्रदेश स्तर की समस्याओें को 8 नवम्बर को होने वाले जनमंच में प्रस्तुत किया जाएगा.

गौरतलब है 8 नवम्बर को कृषि, पशुपालन व मत्सय विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में नंगवाई में जनमंच का आयोजन किया जाएगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस जनमंच में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखें ताकि उनका मौके पर निपटारा किया जा सके.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस हमेशा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के अपमान का प्रयास करती है : धूमल

ये भी पढ़ें-कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details