शिमलाःबर्ड फ्लू फैलने के बाद हिमाचल के कई जिलों में अर्लट जारी किया गया है. वहीं, लोगों में भी असहजता देखी जा रही है. राजधनी शिमला में हालांकि बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यहां पर लोग मार्केट में चिकन और अंडे खरीदने से परहेज कर रहे हैं.
राजधानी की मुख्य मीट मार्केट में चिकन अंडे की सेल में 40 फीसदी तक गिरवाट आई है. इससे चिकन कारोबारियों को घाटा झेलना पड़ रहा हैं. हालांकि सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है और न ही रेट कम हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से सप्लाई काफी ज्यादा आ रही है.
जांच के बाद चिकन पहुंचता है मार्केट
सब्जी मंडी में मीट मार्केट के थोक विक्रेता मनदीप और गोयल का कहना है कि बर्ड फ्लू के कारण कारोबार पर असर पड़ा है, लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. शिमला में कोई मामला सामने नहीं आया है और स्लॉटर हाउस से जांच के बाद ही चिकन बेचने के लिए लाया जाता है.
चिकन विक्रतेओं का कहना है कि प्रवासी पक्षियों में ही इसके लक्षण पाए गए हैं और कहीं भी मुर्गों में अभी तक बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन अफवाहों का चलते लोग खरीदने से डर रहे हैं.