सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकाघाट में रविवार को कोरोना के 40 मामले सामने आए हैं. इनमें तताहर गांव के ही कुल 29 लोग शामिल हैं, जिनमें 24 महिलाएं हैं. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने मामले की पुष्टि की है.
एसडीएम ने कहा कि रविवार को सरकाघाट के विभिन्न हिस्सों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक मामलों की संख्या 40 है. यह संख्या अधिक भी हो सकती है. जफर इकबाल ने बताया कि इनमें से अधिकतर लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि ऐसे लोग जिनकी हालत अधिक खराब है उनको कोविड अस्पताल के लिए शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. सबसे अधिक मामले तताहर और डबरोग गांव के हैं.
इन गांवों में 30 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तताहर गांव में तीन दिन पहले जिस व्यक्ति की मौत हुई थी यह सभी उसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे. इस गांव से कुल 50 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा कुछ मामले बलद्वाड़ा तहसील की पंचायतों से हैं.