हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

पुलिस सहायता कक्ष धनोटू की पुलिस टीम ने धनोटू कस्बे में शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन लोगों को गुरुवार को तहसीलदार कोर्ट में पेश किया

creating nuisance after consuming alcohol
शराब के नशे में हुड़दंग

By

Published : Oct 15, 2020, 7:01 PM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी के सुंदरनगर में शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत पुलिस सहायता कक्ष धनोटू की पुलिस टीम ने धनोटू कस्बे में शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने इन लोगों को गुरुवार को तहसीलदार कोर्ट में पेश किया जहां पर तहसीलदार हरीश कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने और समाज में अशांति फैलाने के लिए कार्रवाई की है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 107 और 351 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एएसआई महेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों को तहसीलदार कोर्ट ने 10-10 हजार के मुचलके पर रिहा किया गया है. उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:गुड़िया मामले पर परिजनों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, न्याय की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details