हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट में आवारा बैल की टक्कर से 36 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक की मौत

घुमारवीं-सरकाघाट हाइवे पर पैदल जा रहे पूर्व सैनिक को आवारा बैल ने सींग से टक्कर मार दी. जिसकी अस्पताल में उपचार के समय मौत हो गई. पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

bull hit a retired soldier in Sarkaghat
आवारा बैल ने पूर्व सैनिक को मारी टक्कर

By

Published : Aug 29, 2020, 1:42 PM IST

मंडीःउपमंडल सरकाघाट के बतैल गांव में घुमारवीं-सरकाघाट हाइवे पर पैदल जा रहे पूर्व सैनिक को आवारा बैल ने सींग से टक्कर मार दी. जिसकी अस्पताल में उपचार के समय मौत हो गई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार घायल सैनिक पहचान राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रतापसिंह गांव पध्यान आयु 36 वर्ष तहसील बलदवाड़ा के रूप में हुई है.

बता दें कि बीते शाम राजेन्द्र कुमार सड़क से पैदल दुकान में खरीदारी करने जा रहा था, जैसे ही वह सड़क पार करने लगा तो एक आवारा बैल ने अचानक से जोर की टक्कर मार दी. जिससे बैल के सींग सैनिक के पेट में घुस गये.

इतना ही नहीं इस बैल ने व्यक्ति को सींगों से उठाकर सड़क पर फैंक दिया, जिससे राजेन्द्र कुमार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. यह देखकर आसपास के व्यापारियों ने उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदवाड़ा पहुंचाया.

अस्पताल में घायल सैनिक की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःमनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details