हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज, प्रदेश भर के 300 प्रतिभागी ले रहे भाग - State level art festival in Mandi

मंडी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज (State level art festival in Mandi) सोमवार से हो गया है. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. उत्सव में प्रदेश भर से 300 के करीब प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. वहीं, अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्र स्तरीय उत्सव में अपना हुनर दिखाने का (Kala utsav started in mandi) मौका मिलेगा.

Kala utsav started in mandi
मंडी में राज्य स्तरीय कला उत्सव

By

Published : Dec 20, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 3:21 PM IST

मंडी:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय मंडी में सोमवार को (State level art festival in Mandi) राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज हो गया है. इस कला उत्सव का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी द्वारा करवाया जा रहा है. इस कला उत्सव का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल (Kala utsav started in mandi) ने किया. 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 300 के करीब विद्यार्थी व अनुरक्षक भाग ले रहे हैं.

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने (ADC mandi Jatin Lal) कला उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने इस मौके पर निर्णायक समूह से ईमानदारी और निष्पक्षता से परिणाम घोषित करने की भी अपील की.

वीडियो.

वहीं, उन्होंने बच्चों के माता-पिता से बच्चों को कला के (Kala utsav in Government School Mandi) क्षेत्र में आगे लाने की भी बात कही, ताकि बच्चे जिला और प्रदेश का नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन करें. इस मौके पर डाइट मंडी के प्रधानाचार्य बलबीर भारद्वाज ने बताया कि कला उत्सव का मुख्य उद्देश्य स्कूली स्तर पर संगीत, नृत्य व दृश्य से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारा है.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, संगीत गायन, पारंपरिक लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत वादन, लोक नृत्य, दृश्य कला, इंडिजेनस सहित विभिन्न खेलों का भी आयोजन (Government Senior Secondary Girls School Mandi) किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय इस (National art festival in Delhi) प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागी जनवरी 2022 में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कला उत्सव में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में नदी उत्सव की तैयारी जोरों पर, महाआरती में शिक्षा मंत्री होंगे शामिल

Last Updated : Dec 20, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details