सुंदरनगर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला में एक साथ फिर कोरोना के 3 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 83 पहुंच गए हैं.
बता दें कि मंडी से 33 वर्षीय व्यक्ति, चच्योट से 36 वर्षीय व्यक्ति और बल्ह से 46 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में एक सुहड़ा मोहल्ला निवासी सफाई कर्मचारी हैं, जबकि दूसरा चच्योट का टैक्सी चालक है. वहीं, तीसरा पीड़ित बल्ह के चुनाहण के सलवाहन गांव का है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सैंपल जांच में जिला के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की ट्रैव्ल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई है और इसका कोरोना टेस्ट लिया गया था. वहीं, सुहड़ा मोहल्ला से आए पॉजिटिव मामले का सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोनल अस्पताल में लिया गया था, जबकि चच्योट के संक्रमित का सैंपल गोहर अस्पताल में लिया गया था.
बता दें कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है, जिसमें से 83 केस एक्टिव हैं और 42 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को ऐहतिहात के तौर पर पर रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:शिमला में आयोजित हुआ इंटरैक्टिव सत्र, पुलिस महानिदेशक ने इन मुद्दों पर की चर्चा