हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बल्ह में 29 वर्षीय युवक आया कोरोना पॉजिटिव, मंडी जिला में एक्टिव केसा 48 - कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार

उपमंडल बल्ह 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं, मंडी में कोरोना वायरस के कुल 48 केस हैं. इनमें से 10 एक्टिव मामले हैं जबकि 36 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिला मंडी में अब तक दो लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गवां दी है.

coronavirus positive in mandi
coronavirus positive in mandi

By

Published : Jul 19, 2020, 10:02 PM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के गांव कुम्मी में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. वहीं, जिला में तीन कोरोना संक्रमित ने इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. इन स्वस्थ मरीजों को नियमानुसार कोविड केयर सेंटर से वापस भेज दिया गया है.

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला मंडी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला में स्थापित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल व लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की फ्लू ओपीडी में एक 29 वर्षीय मरीज अस्वस्थ होने पर उपचार के लिए आया था.

वहीं, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार फ्लू ओपीडी में आने को लेकर उसका कोविड-19 सैंपल लिया गया. रेंडम सेंपल लेने के बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक उपमंडल बल्ह के गांव कुम्मी का रहने वाला है.

उन्होंने कहा कि अभी इस कोरोना पॉजिटिव युवक की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है, लेकिन इस प्रकार रैंडम सैंपलिंग में किसी संक्रमित कि पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय है. डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार में तीन कोरोना संक्रमित ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इन स्वस्थ मरीजों को नियमानुसार कोविड केयर सेंटर से वापस भेज दिया गया है.

वहीं, मंडी में कोरोना वायरस के कुल 48 केस हैं. इनमें से 10 एक्टिव मामले हैं जबकि 36 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिला मंडी में अब तक दो लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गवां दी है.

ये भी पढ़ें-सचिवालय से नहीं नागपुर और नाभा से चल रही सरकार, हर फैसले पर ले रही यू टर्न

ये भी पढ़ें-सायबर सेल की लोगों को चेतावनी, टिक टॉक प्रो को ना करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details