मंडी: जिला के उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान तारामणि निवासी कांहणु गांव के रुप में हुई है.
मंडी में घास काटने गई महिला का बिगड़ा संतुलन, खाई में गिरने से हुई मौत - मंडी में खाई में गिरने से महिला की मौत
जिला के उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान तारामणि निवासी कांहणु गांव के रुप में हुई है.
![मंडी में घास काटने गई महिला का बिगड़ा संतुलन, खाई में गिरने से हुई मौत 29 Years Old Woman Died In Ditch In Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5443391-thumbnail-3x2-mandi.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तारामणि घर से महा सुधार जंगल में घास काटने के लिए गई थी. तभी घास काटते वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वो करीब 200 फुट नीचे खाई में गिर गई. घास काटने वाली महिलाओं को घटना का पता चलते ही हादसे की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और तारामणि को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि उपमंडल करसोग के कांहणु गांव में घास काटने गई महिला की ढाक से गिरकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.