मंडीः लॉकडाउन के बीच बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलवासियों की घर वापसी की राह आसान हो गई है. उन्हें अपने घर लौटने के लिए परमिशन तो आसानी से मिल जाएगा, लेकिन घर पहुंचते ही वे अपने परिजनों से नहीं मिल पाएंगे और न ही एक साथ बैठकर सुख-दुख साझा कर पाएंगे. उन्हें 28 दिनों के होम क्वारंटाइन में जाना होगा.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति बाहर से जिला मंडी में आए हैं. उन्हें 28 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गई है. सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना है और सरकार के दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करना है. उनकी समय-समय पर जांच की व्यवस्था भी की गई है.
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिस भी शख्स को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है, उसे खुद को एक कमरे में सीमित करके घर के अन्य सदस्यों से भी मेलजोल से बचना है. इसमें लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके.
डीसी मंडी ने कहा कि लोग होम क्वारंटाइन को लेकर इस अंतर को स्पष्टता से समझें कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें केवल एहतियात के तौर पर घरों में रहने को कहा गया है. क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद घर से बाहर निकल सकते हैं.