हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचलवासियों की घर वापसी हुई आसान, 28 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य - मंडी होम क्वारंटाइन न्यूज

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति बाहर से जिला मंडी में आए हैं. उन्हें 28 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गई है. सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना है और सरकार के दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करना है. उनकी समय-समय पर जांच की व्यवस्था भी की गई है.

28 days home quarantine mandatory for himachal return
घर वापसी हुई आसान

By

Published : Apr 29, 2020, 5:40 PM IST

मंडीः लॉकडाउन के बीच बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलवासियों की घर वापसी की राह आसान हो गई है. उन्हें अपने घर लौटने के लिए परमिशन तो आसानी से मिल जाएगा, लेकिन घर पहुंचते ही वे अपने परिजनों से नहीं मिल पाएंगे और न ही एक साथ बैठकर सुख-दुख साझा कर पाएंगे. उन्हें 28 दिनों के होम क्वारंटाइन में जाना होगा.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति बाहर से जिला मंडी में आए हैं. उन्हें 28 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन की हिदायत दी गई है. सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना है और सरकार के दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करना है. उनकी समय-समय पर जांच की व्यवस्था भी की गई है.

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिस भी शख्स को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है, उसे खुद को एक कमरे में सीमित करके घर के अन्य सदस्यों से भी मेलजोल से बचना है. इसमें लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके.

वीडियो.

डीसी मंडी ने कहा कि लोग होम क्वारंटाइन को लेकर इस अंतर को स्पष्टता से समझें कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें केवल एहतियात के तौर पर घरों में रहने को कहा गया है. क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद घर से बाहर निकल सकते हैं.

कैसे रहें होम क्वारंटाइन

होम क्वारंटाइन के लिए एक ऐसा कमरा चुनें जो हवादार हो और जिसमें टॉयलेट भी हो. घर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखें. घर में पानी, बर्तन, तौलिया और सार्वजनिक उपयोग की अन्य चीज को न छुएं. साबुन से हाथ धोएं और हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

बता दें कि बाहरी राज्यों से इन दिनों रोजाना सैंकड़ों लोग परमिशन के साथ अपने घरों का रुख कर रहे हैं. घरों में सुरक्षित पहुंचने पर परिजन खुश तो हैं, लेकिन आने वाले 28 दिन के लिए वे अपने परिजनों के साथ समय नहीं बिता सकते हैं.

ये भी पढ़ें-मंडी के शहरी निकायों में निगरानी का जिम्मा पार्षदों को, करेंगे डाटा तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details