हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर से निशुल्क कोचिंग लेने में रुचि दिखा रहे अभ्यर्थी, अब तक 265 ने करवाया पंजीकरण

करसोग उपमंडल में पुलिस की वर्दी पहनने का सपना संजोए युवाओं में निशुल्क ट्रेनिंग लेने की होड़ मच गई है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने गरीब परिवारों की मदद (Himachal police Recruitment) करने के लिए पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा (DSP Geetanjali Thakur free coaching) की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने की पहल की है.

DSP Geetanjali Thakur free coaching
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर से निशुल्क कोचिंग

By

Published : Dec 14, 2021, 9:01 PM IST

करसोग:करसोग उपमंडल में पुलिस की वर्दी पहनने का सपना संजोए युवाओं में निशुल्क ट्रेनिंग लेने की होड़ मच गई है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने गरीब परिवारों की मदद करने के लिए पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने (Himachal police Recruitment) वाले युवाओं को लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण (DSP Geetanjali Thakur free coaching) देने की पहल की है.

इसके लिए 13 दिसम्बर से पंजीकरण की प्रकिया शुरू हो चुकी है, लेकिन दो ही दिनों में कोचिंग लेने के लिए 265 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है. दिलचस्प बात यह है कि निशुल्क कोचिंग प्राप्त (Free Coching by DSP Geetanjali Thakur) करने के लिए न केवल करसोग से बल्कि अन्य क्षेत्रों थुनाग, जोगिन्दरनगर, सुंदरनगर, आनी व सराज से भी अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण किया है. जिसमें 105 युवाओं ने पुलिस थाना करसोग व 160 ने डीएसपी कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाया है.

निशुल्क कोचिंग लेने के लिए अभ्यर्थी 19 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके बाद 20 दिसम्बर से अभ्यर्थियों को कोचिंग दी जाएगी. निशुल्क कोचिंग देने के लिए ये (Written test police recruitment himachal) सुझाव डीएसपी को उनके निजी सुरक्षा कर्मचारी ने दिया गया था. सुरक्षा कर्मचारी ने डीएसपी को अवगत करवाया था कि करसोग में बहुत से अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया है. लेकिन बहुत से गरीब परिवार के युवाओं के पास कोचिंग के लिए फीस चुकाने के लिए पैसे नहीं है.

ऐसे में डीएसपी ने युवाओं की (DSP office Mandi) पीड़ा को समझते हुए करसोग के युवाओं को निशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया है, लेकिन इस बात की सूचना लगते ही अन्य क्षेत्रों से भी अभ्यर्थियों ने निशुल्क कोचिंग लेने में अपनी रुचि दिखाई है. बता दें कि पहले दिन यानी 13 दिसम्बर को 140 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया. डीएसपी के निर्णय से सैकड़ों अभ्यर्थियों की आशा की किरण नजर आई है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि सभी पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को 20 दिसंबर से लिखित परीक्षा पास करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Road Accident Shimla: ट्रक और बाइक में टक्कर, एक छात्र और छात्रा की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details